जशपुर
राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी जशपुर द्वारा मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने तथा नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यू.डी. मिंज ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के विचारों — गरीबों को सम्मानजनक रोजगार, आत्मनिर्भरता और सामाजिक न्याय — का जीवंत प्रतीक है। योजना से गांधी जी का नाम हटाना उनकी विचारधारा और मूल्यों पर सीधा प्रहार है।
श्री मिंज ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाओं और गांधीवादी सोच को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सडक़ से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
प्रदर्शन को प्रदेश महामंत्री आरती सिंह, प्रदेश सचिव सुश्री रत्ना पैंकरा, हीरू राम निकुंज, फुलकेरिया भगत , पूर्व विधायक विनय भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, आशिका कुजूर, मनोज तिवारी अजय टोप्पो सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के फैसलों की कड़ी निंदा करते हुए मनरेगा योजना में महात्मा गांधी का नाम पुन: बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण, युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस एनएसयूआई बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


