जान्जगीर-चाम्पा

बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप, ग्रामीणों में रोष
24-May-2025 1:47 PM
बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप, ग्रामीणों में रोष

टेंट लगा रहा युवक 11 केवी लाइन की चपेट में आकर झुलसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 24 मई। अकलतरा के पोड़ी दल्हा गांव में एक युवक उस वक्त गंभीर रूप से झुलस गया, जब वह एक समारोह के लिए टेंट लगा रहा था और ऊपर से गुज़र रहे 1100 केव्ही हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। युवक को तत्काल अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

शुक्रवार शाम 4 बजे पोड़ी दल्हा के अटल चौक में खनिज विकास निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। टेंट किराए पर लाकर विकास जगत, पिता छेदीलाल जगत उसे लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से छू गया, जिससे उसे तेज़ करंट का झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। घटना को देख ग्रामीण तुरंत युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। घटना की सूचना अकलतरा थाना को भी दे दी गई है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि अटल चौक गांव की सबसे भीड़भाड़ वाली जगह है, जहां साप्ताहिक बाजार लगता है, आसपास स्कूल और कई दुकानें भी हैं। यहां से 1100 केव्ही की बिजली लाइन बेहद नज़दीक से गुजरती है। लोगों का कहना है कि पहले भी इस लाइन को लेकर कई बार आवेदन दिए गए थे, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ समय पहले वहां ट्रांसफार्मर लगाने की योजना थी, लेकिन दुकानदारों के विरोध के चलते काम रोक दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के इंजीनियरों पर कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट