जान्जगीर-चाम्पा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जांजगीर, 18 अगस्त। नैला रोड के एक होटल में सोमवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब शांति नगर निवासी 48 वर्षीय शिवनारायण गढ़ेवाल अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि शिवनारायण सामान्य हालत में होटल में घुसे और जैसे ही कुर्सी खींचकर बैठने की कोशिश की, उसी वक्त उनका संतुलन बिगड़ा और वे सीधे जमीन पर गिर पड़े।
होटल के लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक की आशंका जताई। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवनारायण होटल में बिल्कुल सामान्य हालत में आए थे। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही मिनटों में यह बड़ा हादसा हो जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवनारायण लंबे समय से ड्राइवर का काम करते थे और उनकी तबीयत को लेकर पहले कभी कोई गंभीर शिकायत सामने नहीं आई थी। अचानक हुई इस घटना ने पूरे मोहल्ले और रिश्तेदारों को सदमे में डाल दिया है।