जान्जगीर-चाम्पा

सरपंच पति समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा, 9 सितंबर। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में उपसरपंच महेंद्र बघेल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव और उपसरपंच की मोटरसाइकिल को महानदी में फेंकने की बात कबूल की है।
जानकारी के मुताबिक, महेंद्र बघेल 6 सितंबर की रात से लापता था। परिजनों ने तलाश के बाद 7 सितंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि उसी रात सरपंच पति राजकुमार साहू ने फोन कर उपसरपंच को बुलाया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पुराने विवाद और पंचायत के छोटे-छोटे कामों को लेकर हुए मतभेद के चलते हत्या की गई।
बताया गया कि पहले उपसरपंच को शराब पिलाई गई, फिर मारपीट कर गला दबा दिया गया। इसके बाद शव को महानदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। शव की तलाश एसडीआरएफ टीम और ड्रोन कैमरे की मदद से की जा रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।