जान्जगीर-चाम्पा

जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा गिरा, स्टाफ की जान बची
08-Aug-2025 11:34 PM
जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा गिरा, स्टाफ की जान बची

जांजगीर-चाम्पा, 8 अगस्त। नवागढ़ ब्लॉक के तेंदुआ गांव स्थित एक पुराने आंगनबाड़ी भवन की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां मौजूद सहायिका और कार्यकर्ता बाल-बाल बच गईं।

जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित यह आंगनबाड़ी केंद्र पहले से ही जर्जर घोषित था और विभाग ने इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। हालांकि पुराने भवन में कुछ सामान अभी भी रखा हुआ था, जिसे लेने सहायिका और कार्यकर्ता पहुंची थीं। तभी छत का हिस्सा गिरा, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सुपरवाइजर से रिपोर्ट ली गई है। उन्होंने कहा कि पहले ही केंद्र को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था। अब पुराने भवन में जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है और वहां रखे बाकी सामान को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

 


अन्य पोस्ट