जान्जगीर-चाम्पा

चरित्र शंका से परेशान महिला ने पति की हत्या की, गिरफ्तार
09-Sep-2025 2:32 PM
चरित्र शंका से परेशान महिला ने पति की हत्या की, गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 9 सितंबर। जिले में एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 7 सितंबर की रात करीब 9 बजे चांपा के मंझली तालाब इलाके का है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक सोमराज बड़ाईक शराब पीकर आए दिन पत्नी से मारपीट करता था और चरित्र को लेकर शक जताता था। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी दुर्गा बड़ाईक ने गुस्से में तकिए से पति का गला दबा दिया।

वारदात की जानकारी पीड़िता के भाई संजय थवाईत ने पुलिस को दी। वह मौके पर पहुंचा तो सोमराज कमरे में अचेत पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट