अंतरराष्ट्रीय
2021 में चीन 6 लाख से अधिक नये 5जी बेस स्टेशन स्थापित करेगा
29-Dec-2020 8:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 29 दिसंबर | चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्री श्यो याछिंग ने 28 दिसंबर को पेइचिंग में कहा कि चीन वर्ष 2021 में 5जी नेटवर्क के निर्माण और प्रयोग पर जोर देगा और मुख्य शहरों में 5जी के आवरण में तेजी लाएगा। चीन नये साल में 6 लाख से अधिक नये 5जी बेस स्टेशन स्थापित करेगा। उसी दिन आयोजित 2021 राष्ट्रीय उद्योग और सूचनाकरण कार्य बैठक में श्यो याछिंग ने कहा कि चीन दस मुख्य व्यवसायों और 20 बड़े औद्योगिक उपयोग में 5जी विशेष नेटवर्क का परीक्षात्मक कार्य करेगा।
इसके अलावा, चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय साइबर नेटवर्क को अपडेट करेगा और 20 करोड़ से अधिक ग्राहकों को गीगाबिट स्पीड उपलब्ध कराने की कोशिश करेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे