अंतरराष्ट्रीय

ट्यूनीशिया ने 6 महीने और आपात स्थिति बढ़ाई
26-Dec-2020 6:51 PM
ट्यूनीशिया ने 6 महीने और आपात स्थिति बढ़ाई

ट्यूनिस, 26 दिसंबर | ट्यूनीशिया में आपातकाल की स्थिति जो सबसे पहले पांच साल पहले घोषित की गई थी, को छह महीने और बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रपति कैस सैयद ने यह घोषणा की। ट्यूनीशियाई नेता की ओर से शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, "राष्ट्रपति सैयद ने 26 दिसंबर, 2020 से 23 जून, 2021 तक देशभर में आपातकाल की स्थिति का विस्तार करने का फैसला किया।"

बयान में कोई और जानकारी नहीं दी गई है।

प्रेसिडेंशियल गार्ड्स की एक बस पर घातक बम हमले के बाद 24 नवंबर 2015 को आपातकाल की स्थिति घोषित की गई थी। हमले में 12 लोग मारे गए थे।

यह उपाय देश की सुरक्षा बलों को असाधारण शक्तियां प्रदान करता है।

आपातकाल की स्थिति घोषित होने के कुछ महीने पहले, 26 जून, 2015 को देश के इतिहास में सबसे घातक हमला हुआ, जब पोर्ट एल कांटौई में एक पर्यटक रिसॉर्ट में एक बंदूकधारी द्वारा गोलीबारी करने के के बाद 38 लोग मारे गए थे।

उस साल मार्च में, ट्यूनीशियाई राजधानी ट्यूनिस में बारडो नेशनल म्यूजियम पर तीन आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 22 लोग, ज्यादातर पर्यटक मारे गए थे।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने तीनों हमलों को अंजाम देने का दावा ने किया था।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट