अंतरराष्ट्रीय
वेनेजुएला ने की नाव पलटने की घटना में 14 लोगों की मौत की पुष्टि
14-Dec-2020 4:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काराकास, 14 दिसंबर | प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के पलटने से वेनेजुएला में 14 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो की नाव में सवार लोगों में से 14 के शव उन्हें मिल गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला सरकार ने रविवार को कहा कि कोस्ट गार्ड की गश्ती बोट को तलाशी के दौरान 11 शव मिले थे और बाद में 3 और मौतों की खबर आई।
सरकार ने कहा है कि सुरक्षा बल घटना की जांच कर रहे हैं। साथ ही सरकार ने क्षेत्र में आपराधिक गिरोहों के साथ इस घटना के संबंध से इनकार नहीं किया है।
त्रिनिदाद और टोबैगो कोस्ट गार्ड ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रारंभिक जानकारी में कहा गया है कि जब 6 दिसंबर को जहाज यात्रा पर निकला था, तब उसमें 20 से अधिक लोग सवार थे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे