अंतरराष्ट्रीय
वेनेजुएला विधानसभा चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी
28-Nov-2020 5:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काराकास, 28 नवंबरवेनेजुएला की नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल (सीएनई) ने घोषणा की है कि 6 दिसंबर को देश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएनई अध्यक्ष इंदिरा अल्फोन्जो द्वारा शुक्रवार को दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा, "हमने मतदान सामग्री के आखिरी बॉक्स को इकट्ठा कर भेज दिया है, जो यहां दिन रात करीब तीन महीने तक 500 महिला एवं पुरुषों के प्रयासों का प्रतिनिधित्व करता है।"
अल्फोन्जो ने आगे कहा, 6 दिसंबर के लिए सब कुछ तैयार है, सिर्फ एक चीज बाकी है, वह यह कि आपको 2021-2026 की अवधि के लिए अपने नेशनल असेंबली के उम्मीदवारों का चयन करना है।
वेनेजुएला के 2 करोड़ से अधिक लोग 2021-2026 की अवधि के दौरान विधानसभा बनाने वाले 277 विधायकों के चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे