अंतरराष्ट्रीय

बीजिंग में एचआईवी/एड्स मामले में भारी गिरावट
22-Nov-2020 4:58 PM
बीजिंग में एचआईवी/एड्स मामले में भारी गिरावट

बीजिंग, 22 नवंबर| चीन की राजधानी बीजिंग में जनवरी-अक्टूबर के दौरान एचआईवी/एड्स मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है। यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी। बीजिंग नगर स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि इस साल के पहले 10 महीनों में एचआईवी, एड्स के कुल मामलों की संख्या में 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

राजधानी शहर में 1985 से लेकर अक्टूबर तक एचआईवी/एड्स के 34,289 मामले सामने आए हैं।

एचआईवी/एड्स मामलों में 93 फीसदी मामले सेक्सुअल ट्रांसमिशन के कारण हुए हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट