अंतरराष्ट्रीय

टेक्सास में बाढ़ से 78 की मौत, 41 लोग अब भी लापता
07-Jul-2025 8:46 AM
टेक्सास में बाढ़ से 78 की मौत, 41 लोग अब भी लापता

अमेरिका के टेक्सास राज्य में आई अचानक बाढ़ में अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है और 41 लोग लापता हैं.

सबसे ज़्यादा नुकसान केर काउंटी में हुआ है, जहां 28 बच्चों समेत 68 लोगों की जान गई है. राहत और बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.

बाढ़ के कारण केर काउंटी का नदी किनारे स्थित कैंप मिस्टिक गंभीर रूप से प्रभावित हुआ. यहां की दस लड़कियां और एक काउंसलर अब तक लापता हैं. तलाशी अभियान का यही क्षेत्र मुख्य केंद्र बना हुआ है.

अधिकारियों के अनुसार, अब तक 28 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 10 बच्चे शामिल हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शेरिफ़ लैरी एल लीथा ने कहा, "हम तब तक खोज जारी रखेंगे, जब तक हर एक व्यक्ति मिल नहीं जाता."

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि सभी लापता लोगों को खोज निकालने के लिए “कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.” वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन इस आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 से 48 घंटों में इस क्षेत्र में तूफ़ान आ सकता है, जिससे राहत कार्य प्रभावित हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट