अंतरराष्ट्रीय
ईरान में बीते दो हफ़्ते से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर हुई हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका ईरान में हस्तक्षेप के लिए 'कड़े विकल्पों' पर विचार कर रहा है.
वहीं ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा कि ईरान का सैन्य कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन हमले की स्थिति में वह युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है.
इस बीच ईरान में इंटरनेट पर पाबंदी लगी हुई है. इंटरनेट बंद नहीं होने की वजह से ईरान के मौजूदा हालात के बारे में सटीक जानकारी का अनुमान लगा पाना मुश्किल हो रहा है.
ईरान के सरकारी टेलीविज़न का कहना है कि रविवार रात से देश की राजधानी तेहरान 'शांत' है.
हालांकि मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक़, आशंका है कि प्रदर्शनकारियों पर सरकार की कार्रवाई के चलते सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. (bbc.com/hindi)


