अंतरराष्ट्रीय

ईरान में 'आठ प्रदर्शनकारियों' की मौत पर संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा
03-Jan-2026 10:13 AM
ईरान में 'आठ प्रदर्शनकारियों' की मौत पर संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की एक अधिकारी ने ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों से हुई झड़पों में आठ लोगों की मौत को 'हत्या' कहा है.

बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, ईरान मामलों की स्पेशल रैपोर्टियर माई सातो ने ईरान में हालिया प्रदर्शनों के दौरान "आठ प्रदर्शनकारियों की हत्या" पर चिंता व्यक्त की है.

यूएन अधिकारी का कहना है कि वह ईरान में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के छठे दिन की स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही हैं और उन्हें मिली रिपोर्ट्स से "प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच बढ़ती झड़पों का संकेत मिलता है."

उन्होंने ईरानी अधिकारियों से अभिव्यक्ति, संगठन और शांतिपूर्ण सभा की स्वतंत्रता के अधिकारों का सम्मान करने और प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ अत्यधिक बल प्रयोग से परहेज करने की अपील की है.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद इरवानी ने यूएन महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो गुटेरेस को एक पत्र लिखा है.

इस पत्र में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी और "बाहरी दबाव" को लेकर कहा है कि ऐसे प्रयास "ईरान की संप्रभुता, राजनीतिक स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का घोर उल्लंघन" हैं.

ईरान में पिछले छह दिनों से बढ़ती महंगाई और देश की ख़राब होती आर्थिक स्थिति के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों से हुई झड़पों में कई लोगों की मौत हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट