अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी हमले के बीच वेनेज़ुएला में आपातकाल लागू, राष्ट्रपति मादुरो ने दिया ये निर्देश
03-Jan-2026 3:14 PM
अमेरिकी हमले के बीच वेनेज़ुएला में आपातकाल लागू, राष्ट्रपति मादुरो ने दिया ये निर्देश

अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला के अंदर सैन्य ठिकानों समेत कई जगहों पर हमले के आदेश दिए हैं.

इस बीच वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है और इन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें अमेरिका की ओर से उनके देश के तेल और खनिजों पर कब्ज़ा करने का प्रयास बताया है.

इससे पहले वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास के कई इलाक़ों में लगभग एक साथ कई धमाके सुने गए. जिन इलाकों में धमाके हुए हैं, उनमें सैन्य ठिकाने भी शामिल हैं.

उधर, वेनेज़ुएला ने अमेरिकी सैन्य आक्रामकता की निंदा करते हुए उसे खारिज किया है.

वेनेज़ुएला सरकार के बयान में कहा गया, "वेनेज़ुएला, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अमेरिका की मौजूदा सरकार की ओर से वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ की गई बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता को खारिज करता है, उसका विरोध करता है और उसकी निंदा करता है."

यह घटनाक्रम ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर कई हफ़्तों से बनाए जा रहे दबाव के बाद सामने आया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं.

. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट