अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला में निकोलस मादुरो के बाद राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश
04-Jan-2026 9:03 AM
वेनेज़ुएला में निकोलस मादुरो के बाद राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश

वेनेज़ुएला की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गै़रमौजूदगी में उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ को अंतरिम राष्ट्रपति का पदभार संभालना चाहिए.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इससे पहले वेनेज़ुएला की हाई कोर्ट ने कहा कि डेल्सी रोड्रिग्ज़ को यह ज़िम्मेदारी सौंपना 'प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखने और देश की रक्षा सुनिश्चित करने' के लिए ज़रूरी है.

अदालत ने यह भी कहा कि वह इस मामले पर आगे चर्चा करेगी, ताकि यह तय किया जा सके कि राष्ट्रपति की जबरन अनुपस्थिति की स्थिति में देश की निरंतरता, सरकार के संचालन और संप्रभुता की रक्षा के लिए कौन-सा क़ानूनी ढांचा लागू होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट