अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले के बाद भारत ने जारी की एडवाइज़री
04-Jan-2026 9:24 AM
वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले के बाद भारत ने जारी की एडवाइज़री

भारत ने शनिवार रात अपने नागरिकों को वेनेज़ुएला की यात्रा को लेकर एक एडवाइज़री जारी की है.

भारत सरकार ने लोगों से कहा है कि वे वेनेज़ुएला की सभी गै़र-ज़रूरी यात्राओं से बचें.

वेनेज़ुएला में मौजूद भारतीय नागरिकों से विदेश मंत्रालय ने अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपनी आवाजाही सीमित रखें.

यह सलाह ऐसे समय में जारी की गई है जब अमेरिका ने एक सैन्य कार्रवाई में वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है.

अमेरिका ने वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में यह सैन्य अभियान चलाया. अमेरिका लगातार राष्ट्रपति मादुरो पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के आरोप लगाता रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट