अंतरराष्ट्रीय

ज़ोहरान ममदानी ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़े' जाने पर क्या कहा?
04-Jan-2026 9:23 AM
ज़ोहरान ममदानी ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़े' जाने पर क्या कहा?

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने शनिवार को कहा कि उन्हें वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क में क़ैद करने की योजना के बारे में जानकारी दी गई है.

उन्होंने इसे 'युद्ध की कार्रवाई' और 'संघीय और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन' बताया है.

वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया है.'

यह कार्रवाई वेनेज़ुएला सरकार से कथित रूप से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले जहाज़ों पर महीनों से चल रहे हमलों के बाद की गई.

मेयर ममदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "सत्ता परिवर्तन की यह खुली कोशिश न्यूयॉर्क के लोगों और शहर में रहने वाले वेनेज़ुएलावासियों पर सीधा असर डालेगी."

उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता उनकी सुरक्षा और हर न्यूयॉर्कवासी की सुरक्षा है. मेरा प्रशासन हालात पर लगातार नज़र रखेगा और ज़रूरत के मुताबिक़ दिशा-निर्देश जारी करता रहेगा."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट