अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका से तनाव के बीच वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास के कई इलाक़ों से धमाकों की ख़बर है. जिन इलाकों में धमाके हुए हैं, उनमें सैन्य ठिकाने भी शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के बीचोंबीच स्थित सैन्य हवाई अड्डा ला कार्लोटा और मुख्य सैन्य अड्डा फुएर्ते तिउना भी इससे प्रभावित हुए हैं. दोनों जगहों पर हुए कथित धमाकों के वीडियो भी सामने आए हैं.
उधर, बीबीसी के अमेरिका स्थित न्यूज़ पार्टनर सीबीएस न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों को शनिवार तड़के वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास के ऊपर धमाकों और विमानों के उड़ने की ख़बरों की जानकारी है.
यह घटनाक्रम ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर कई हफ़्तों से बनाए जा रहे दबाव के बाद सामने आया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं.


