अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को कहां ले जाया गया?
04-Jan-2026 9:05 AM
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को कहां ले जाया गया?

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति को लेकर जा रहा विमान न्यूयॉर्क पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि निकोलस मादुरो को ले जा रहा काफ़िला ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) मुख्यालय से निकलकर मैनहैटन के वेस्ट साइड हाईवे से उत्तर की ओर गया, इसके बाद वह फिर हेलिपोर्ट लौट आया.

ऐसा समझा जा रहा है कि इसके बाद वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दोबारा हेलिकॉप्टर में सवार हुए और उन्हें ब्रुकलिन स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर ले जाया गया.

तीन हेलिकॉप्टर हडसन नदी के ऊपर से गुज़रे और न्यूयॉर्क हार्बर में स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी के पास से निकले.

अब ऐसा लगता है कि हेलिकॉप्टर उतर चुके हैं और मादुरो के साथ उनकी पत्नी को क़ानून प्रवर्तन वाहनों के काफ़िले में डिटेंशन सेंटर ले जाया गया है.

हालांकि, बीबीसी को अभी भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है.

वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया है.'  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट