अंतरराष्ट्रीय

कमला हैरिस ने वेनेज़ुएला को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप पर लगाए ये आरोप
04-Jan-2026 12:22 PM
कमला हैरिस ने वेनेज़ुएला को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप पर लगाए ये आरोप

अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार शाम ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को 'पकड़े' जाने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे 'ग़ैरक़ानूनी' और 'ग़ैरज़रूरी' बताया.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक लंबे पोस्ट में कमला हैरिस ने माना कि मादुरो एक 'क्रूर' और 'अवैध' शासक हैं, लेकिन साथ ही कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वेनेज़ुएला में की गई कार्रवाई से अमेरिका 'ज़्यादा सुरक्षित, मज़बूत या सस्ता' नहीं बनता.

उन्होंने लिखा, "डोनाल्ड ट्रंप की वेनेज़ुएला में की गई कार्रवाई अमेरिका को ज़्यादा सुरक्षित, मज़बूत या किफ़ायती नहीं बनाती. मादुरो भले ही एक क्रूर और अवैध तानाशाह हों, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं बदलती कि यह कार्रवाई ग़ैरक़ानूनी और ग़लत थी. हमने ऐसा पहले भी देखा है."

हैरिस ने कहा, "सत्ता परिवर्तन या तेल के नाम पर लड़े गए युद्ध ताक़त के तौर पर पेश किए जाते हैं, लेकिन अंत में वे अराजकता में बदल जाते हैं और इसकी क़ीमत अमेरिकी परिवारों को चुकानी पड़ती है."

मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर वेनेज़ुएला से अमेरिका ले जाया गया है.

पूर्व उपराष्ट्रपति ने ट्रंप प्रशासन पर यह आरोप भी लगाया कि यह कार्रवाई न तो मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए है और न ही लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए, बल्कि इसके पीछे तेल से जुड़े हित हैं.

हैरिस ने कहा, "अगर उन्हें सच में इन बातों की परवाह होती, तो वे किसी दोषी ड्रग तस्कर को माफ़ नहीं करते और मादुरो के क़रीबी लोगों से सौदे करते हुए वेनेज़ुएला के वैध विपक्ष को किनारे नहीं करते."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट