अंतरराष्ट्रीय
-क्लेयर कीनन
मेक्सिको में शुक्रवार को आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के झटके देश के दक्षिणी और मध्य हिस्से में महसूस किए गए.
अमेरिका में बीबीसी के न्यूज़ पार्टनर सीबीएस ने स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम तक दो लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.
इस भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिमी राज्य गरेरो में सैन मार्कोस के पास, लोकप्रिय पर्यटक शहर एकापुल्को के नज़दीक था.
गुएरेरो की गवर्नर एवेलिन सालगादो ने बताया कि राज्य में 50 साल की एक महिला की मौत होने की आशंका है. वहीं, मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगादा ने 60 साल के एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा कि 12 लोग घायल हुए हैं.
ब्रुगादा के अनुसार, शुक्रवार के भूकंप के बाद उसके झटके अब भी महसूस किए जा रहे थे. उन्होंने स्थानीय लोगों से "शांत रहने" और "हमेशा लाइफ़ बैकपैक तैयार रखने" की अपील की. (bbc.com/hindi)


