अंतरराष्ट्रीय
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि यमन से उसके सशस्त्र बलों की वापसी पूरी हो गई है.
यूएई के रक्षा मंत्रालय ने कहा, "यूएई के सशस्त्र बलों की यमन से संपूर्ण वापसी पूरी हो गई है. इसे आतंकवाद के ख़िलाफ़ काम कर रही टीमों के बचे हुए कार्यों को समाप्त करने के लिए पहले से घोषित फ़ैसले के तहत किया गया है."
यमन में अलगाववादी समूहों को समर्थन के मुद्दे पर बीते कई दिनों से सऊदी अरब और यूएई के बीच तनाव चल रहा है. यह तनाव उस वक्त शुरू हुआ जब हाल ही में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन में एक हवाई हमला किया.
इस हमले में यूएई से आए कथित हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया गया. इसके बाद सऊदी अरब ने मांग की थी कि यूएई यमन सरकार के अनुरोध पर अमल करते हुए 24 घंटे के भीतर अपनी सेना वापस बुलाए.
इस मांग की प्रतिक्रिया में यूएई ने सभी आरोपों का खंडन तो किया, लेकिन अपनी सेना वापस बुलाने की घोषणा भी की. (bbc.com/hindi)


