अंतरराष्ट्रीय
TELEGRAM/ZELENSKIY / OFFICIAL
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश के इंटेलिजेंस चीफ़ कायरिलो बुदानोव को अपना नया चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ बनाने की घोषणा की है.
ज़ेलेंस्की के पिछले शीर्ष सहयोगी एंद्री येरमक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान येरमक का राजनीतिक प्रभाव काफ़ी ज़्यादा रहा.
उन्होंने युद्ध ख़त्म करने के उद्देश्य से अमेरिका के साथ हुई अहम बातचीत में यूक्रेन की वार्ता टीम का नेतृत्व भी किया.
येरमक के इस्तीफ़े के एक महीने बाद ज़ेलेंस्की ने बुदानोव के नाम का एलान किया है.
ज़ेलेंस्की ने कीएव में बुदानोव के साथ हुई बैठक की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "इस समय यूक्रेन को सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है."
39 साल के बुदानोव सैन्य ख़ुफ़िया एजेंसी 'हुर' का नेतृत्व कर रहे थे. इस एजेंसी ने रूस के ख़िलाफ़ कई बेहद असरदार हमलों का दावा किया है.
ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि उनका इरादा मौजूदा रक्षा मंत्री देनिस श्मिहाल को बदलने का भी है और वह डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फ़ेदोरोव को इस पद पर नियुक्त करेंगे. (bbc.com/hindi)


