अंतरराष्ट्रीय

ईरान के निर्वासित नेता रज़ा पहलवी ने देश में हो रहे प्रदर्शनों पर ये कहा
02-Jan-2026 7:50 PM
ईरान के निर्वासित नेता रज़ा पहलवी ने देश में हो रहे प्रदर्शनों पर ये कहा

ईरान में बढ़ती मंहगाई और आर्थिक स्थिति को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर ईरान के निर्वासित नेता रज़ा पहलवी ने प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "मेरे बहादुर और सम्मानित देशवासियों मैं आपके साहस को सलाम करता हूं."

रज़ा पहलवी ने कहा, "आप इतिहास लिख रहे हैं, एक ऐसा इतिहास जो एक राष्ट्र के साहस, एकजुटता और दृढ़ संकल्प से लिखा जा रहा है. पिछले दो दिनों में जो लोग भी इस शासन के हाथों मारे गए हैं वो इस देश के सच्चे हीरो हैं."

उन्होंने कहा, "उनका नाम और बलिदान हमारे देश को हमेशा याद रहेगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट