अंतरराष्ट्रीय
श्रीलंका में भारी बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन ने इस हफ़्ते भारी तबाही मचाई है. इसमें कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग लापता हैं.
हाल के वर्षों में यह देश की सबसे गंभीर मौसम संबंधी आपदाओं में से एक है.
डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेंटर (डीएमसी) के मुताबिक़, श्रीलंका के चाय बागान वाला ज़िला बदुल्ला ज़िले में रात आए भूस्खलन में 21 लोगों की मौत हुई.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि बाढ़ का पानी घरों को बहा ले जा रहा है. प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी शेल्टर्स तैयार किए गए हैं.
वहीं शुक्रवार को और ख़राब मौसम की आशंका से निपटने के लिए श्रीलंका तैयारी कर रहा है, क्योंकि चक्रवात 'दित्वाह' इसकी पूर्वी तट की ओर से आगे बढ़ रहा है.
'दित्वाह' पहले इसके पूर्वी तट के पास एक गहरे दबाव की स्थिति के रूप में शुरू हुआ था. बाद में यह तेज़ी से बढ़कर एक चक्रवात बन गया. बताया जा रहा है कि यह भारत के तट पर लैंडफॉल कर सकता है. (bbc.com/hindi)


