अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि 19 देशों से अमेरिका में आए व्यक्तियों को जारी किए गए ग्रीन कार्ड की दोबारा समीक्षा होगी.
यूएस सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के प्रमुख जोसेफ एड्लो ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें निर्देश दिया है कि इन 19 देशों के नागरिकों के ग्रीन कार्ड की पूरी और सख़्ती से दोबारा जांच की जाए.
बीबीसी की ओर से पूछे जाने पर कि किन देशों के नागरिक इस सूची में शामिल हैं, एजेंसी ने व्हाइट हाउस की जून में जारी एक घोषणा का हवाला दिया.
जिसमें शामिल हैं:-
अफ़गानिस्तान
क्यूबा
हैती
ईरान
सोमालिया
वेनेज़ुएला
बर्मा
चाड
रिपब्लिक ऑफ़ कांगो
इक्वेटोरियल गिनी
इरिट्रिया
लीबिया
सूडान
यमन
बुरुन्डी
लाओस
सिएरा लियोन
तुर्कमेनिस्तान
तोगो
ट्रंप प्रशासन की ओर से यह घोषणा उस घटना के बाद आई है, जिसमें एक अफ़गान नागरिक पर आरोप है कि उसने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में दो नेशनल गार्ड पर फ़ायरिंग की. एक नेशनल गार्ड की मौत हो गई है.
संदिग्ध रहमानुल्लाह लकनवाल 2021 में उस कार्यक्रम के तहत अमेरिका आए थे, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफ़ग़ानों को विशेष आप्रवासन सुरक्षा दी गई थी. (bbc.com/hindi)


