अंतरराष्ट्रीय
हांगकांग आग: मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हुई, अब भी सैकड़ों लोग लापता
28-Nov-2025 8:40 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हांगकांग के एक रिहायशी इलाक़े में लगी भीषण आग में कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई है और 76 लोग घायल हुए हैं.
साथ ही बताया जा रहा है कि अब भी क़रीब 300 लोग लापता हैं.
यह आग बुधवार को ताई पो ज़िले की आठ में से सात इमारतों में फैल गई थी. हांगकांग के नेता का कहना है कि 'आग अब नियंत्रण' में है.
सुरक्षा खामियों को लेकर लोगों में नाराज़गी है. एक निवासी का कहना है कि 'यह हादसा रोका जा सकता था'.
अभी तक यह साफ़ नहीं है कि आग जिस समय लगी उस वक़्त उस कॉम्प्लेक्स में कितने लोग मौजूद थे. हालिया आंकड़ों के मुताबिक़, इस कॉम्प्लेक्स में क़रीब 4,600 लोग रहते हैं.
इमारत में आग कैसे लगी इसे लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि इमारत के बाहर इस्तेमाल की गई सामग्री फायरप्रूफ नहीं थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


