अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में दो में से एक नेशनल गार्ड की मौत
28-Nov-2025 10:17 AM
अमेरिका: व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में दो में से एक नेशनल गार्ड की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को हुई गोलीबारी में घायल नेशनल गार्ड के दो सदस्यों में से एक की मौत हो गई है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार शाम को बताया कि 20 साल की सारा बेकस्ट्रोम की मौत हो गई है.

उनके मुताबिक़, इस हमले में घायल हुए दूसरे नेशनल गार्ड 24 साल के एंड्रू वोल्फ़ 'अपनी ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं'.

बुधवार को व्हाइट हाउस से कुछ सौ मीटर दूर तैनात दोनों नेशनल गार्ड पर घात लगाकर हमला किया गया था.

पुलिस ने इस मामले में 29 साल के रहमानुल्लाह लकनवाल को गिरफ़्तार किया है, जो अफ़ग़ानिस्तान के रहने वाले हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट