अंतरराष्ट्रीय

म्यांमा में सामूहिक माफी के बाद बड़ी संख्या में कैदियों की रिहाई
27-Nov-2025 8:04 PM
म्यांमा में सामूहिक माफी के बाद बड़ी संख्या में कैदियों की रिहाई

बैंकॉक, 27 नवंबर। म्यांमा की इनसीन जेल से बृहस्पतिवार को रिहा किए गए कैदियों का उनके रिश्तेदारों ने स्वागत किया। अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले देश के सैन्य शासकों द्वारा सजा में सामूहिक माफी के तहत इन्हें छोड़ा गया हैं

यंगून जेल के गेट के बाहर पूर्वाह्न 11:30 बजे कैदियों को लेकर कम से कम आठ बसें पहुंची जहां सुबह से इंतजार कर रहे रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनका स्वागत किया।

सरकारी प्रसारक एमआरटीवी ने बुधवार को बताया कि सैन्य प्रशासन ने उसका विरोध करने के लिए बंद किए 3,000 से अधिक लोगों को माफी दे दी और 5,500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आरोप हटा दिए।

इसमें कहा गया कि इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि पात्र मतदाता 28 दिसंबर के चुनाव में हिस्सा ले सकें।

जेल के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि बृहस्पतिवार से कैदियों की रिहाई शुरू होगी, लेकिन उनकी संख्या या पहचान नहीं बताई।

अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं है कि रिहा होने वाले कैदियों में पूर्व नेता आंग सान सू ची भी शामिल होंगी, जिन्होंने 2021 में सैन्य हस्तांतरण में अपदस्थ की गई नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी सरकार का नेतृत्व किया था। उनसे तब से एक तरह से कोई संपर्क नहीं है। (एपी)


अन्य पोस्ट