अंतरराष्ट्रीय
ताजिकिस्तान ने दावा किया है कि उसके सीमावर्ती क्षेत्र में अफ़ग़ान क्षेत्र से किए गए ड्रोन हमले में एक चीनी कंपनी के तीन कर्मचारी मारे गए हैं.
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में दावा किया कि ड्रोन हमला उसके खतलान प्रांत के सीमावर्ती इलाके़ में हुआ.
ताजिकिस्तान के दावे पर अफ़ग़ानिस्तान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि चीन की ओर से इस पर एक्शन लिया गया है
ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह हमला ग्रेनेड और हथियारों से लदे ड्रोन का इस्तेमाल करके किया गया था.
बयान में कहा गया है कि ताजिकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद 'अफ़ग़ान धरती पर आपराधिक समूहों की ओर से विनाशकारी चीज़े जारी हैं.
वहीं चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, "अफ़ग़ानिस्तान में चीनी दूतावास ने शुक्रवार को बताया कि अफ़ग़ानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा पर हाल ही में एक और घटना हुई है, जिसमें कुछ चीनी नागरिकों की मौत और घायल होने की ख़बर है."
दूतावास ने प्रभावित इलाक़े में सोने की खनन गतिविधियों से जुड़े चीनी कंपनियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द उस क्षेत्र को छोड़ दें.
दूतावास ने यह भी सलाह दी है कि किसी आपात स्थिति में लोग तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें और मदद के लिए दूतावास से भी जुड़ें. (bbc.com/hindi)


