अंतरराष्ट्रीय

अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी नागरिक को पड़ोसी देश के बॉर्डर गार्ड को सौंपा गया
02-Jan-2024 1:35 PM
अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी नागरिक को पड़ोसी देश के बॉर्डर गार्ड को सौंपा गया

शिलांग, 2 जनवरी  मेघालय सीमा से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, अब उसे सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ मेघालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''बीएसएफ मेघालय की 200 बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक को बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया, जो सोमवार को अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर दक्षिण गारो हिल्स के क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।''

मेघालय बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट