अंतरराष्ट्रीय
-रश्दी अबु ओलॉफ़
ग़ज़ा के जबालिया शरणार्थी कैंप से मिली रिपोर्टों के यहां बीती रात इसराइल ने जिस जगह हवाई हमला किया, वहां तीन परिवार रह रहे थे.
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय पत्रकारों की रिपोर्टों के मुताबिक हमले में 110 लोग मारे गए हैं और 50 लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं.
इलाके में मौजूद एक पत्रकार के मुताबिक फ़लस्तीनी सिविल डिफेंस के लोग मौके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में आम लोग मलबे में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं.
इसराइल की सेना बीते दो हफ़्ते से जबालिया को निशाना बना रही है. टैंकों ने शरणार्थी शिविर को चारों तरफ से घेरा हुआ है.
बीती रात इस इलाके में हवाई हमले तेज़ हो गए. मैंने कुछ फोटो देखे हैं जिनमें उत्तरी ग़ज़ा के स्वास्थ्य केंद्र के करीब कई बच्चों और महिलाओं के जिस्म दिखते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक उनकी मौत इसराइल के किसी और इलाके में हुए हमले में हुई. (bbc.com/hindi)


