अंतरराष्ट्रीय

चीन में टकराईं दो मेट्रो ट्रेनें, 102 लोग घायल
15-Dec-2023 10:15 PM
चीन में टकराईं दो मेट्रो ट्रेनें, 102 लोग घायल

WEIBO


चीन की राजधानी बीजिंग में ज़मीन के अंदर चलने वाली सब-वे ट्रेनों में टक्कर होने से 102 लोग घायल हुए हैं.

चीनी मीडिया ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है.

गुरुवार शाम सात बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए इस हादसे के बाद 500 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

शुक्रवार सुबह तक अस्पताल ले जाए गए लोगों में से 423 लोगों को घर जाने दिया गया है.

अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, ये हादसा उस वक़्त हुआ जब ये ट्रेनें चेंगपिंग सब-वे लाइन पर बर्फबारी के दौरान एक ऊंचे स्थान से नीचे की ओर जा रही थीं.

हालांकि, चीनी राजधानी के परिवहन नेटवर्क पर इस तरह के हादसे सामान्य नहीं हैं.

लेकिन बर्फीले तूफ़ान की वजह से रेलवे लाइन पर फिसलन हुई जिसके चलते ये एक्सीडेंट हुआ.

चाइना डेली के मुताबिक़, इसकी वजह से सिग्नल डिग्रेडेशन हुआ जिसकी वजह से पहली ट्रेन को ब्रेक लगाना पड़ा. 

इसके पीछे चल रही टीम रेलवे ट्रैक पर बर्फ पड़ी होने की वजह से वक़्त रहते ब्रेक नहीं लगा सकी और पहली ट्रेन के पीछे टकरा गयी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट