अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने की कोशिश से हंगरी नाराज़, 55 अरब डॉलर की फंडिंग पर लगाया वीटो
15-Dec-2023 8:55 AM
यूक्रेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने की कोशिश से हंगरी नाराज़, 55 अरब डॉलर की फंडिंग पर लगाया वीटो

यूक्रेन को यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य बनाने के लिए बातचीत शुरू करने के फ़ैसले से हंगरी ने असहमति जतायी है और ईयू से यूक्रेन को मिलने वाले 55 अरब डॉलर की फंडिंग रोकने का एलान कर दिया है.

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यूक्रेन को मिलने वाली यूरोपीय संघ की फंडिंग पर वीटो लगाने का एलान किया.

उन्होंने लिखा, '' हम यूक्रेन को मिलने वाले अतिरिक्त फंड के लिए वीटो और एमएफएफ रिव्यू के लिए वीटो लगा दिया.''

विक्टर ओर्बन ने बताया, ''हम उचित तैयारी के बाद यूरोपीय काउंसिल में इस मुद्दे पर अगले साल फिर बातचीत करेंगे.''

हंगरी का यह एलान ईयू के उस फ़ैसले के कुछ घंटे बाद आया है, जिसके तहत ईयू की सदस्यता देने के लिए यूक्रेन और मोल्दोवा के साथ बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

यूरोपीय काउंसिल (ईसी) ने बताया था कि यह फ़ैसला सर्वसम्मति से लिया गया.

हालांकि मतदान के दौरान हंगरी ने वॉकआउट कर दिया था. हंगरी लंबे समय से यूक्रेन के साथ शुरू होने वाली बातचीत का विरोध करता रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट