अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-ग़ज़ा युद्ध: मस्जिद में यहूदी प्रार्थना गाते इसराइली सैनिकों को ड्यूटी से हटाया गया
14-Dec-2023 9:33 PM
इसराइल-ग़ज़ा युद्ध: मस्जिद में यहूदी प्रार्थना गाते इसराइली सैनिकों को ड्यूटी से हटाया गया

-लूसी विलियमसन

इसराइली कब्ज़े वाले जेनिन शहर की मस्जिद में इसराइल सैनिकों द्वारा यहूदी प्रार्थनाएं करने का वीडियो सामने आया है.

वीडियो में ये सैनिक जूते पहने हुए हैं और वे एक प्रेयर हॉल में दिखे हैं. वीडियो में इन सैनिकों को मस्जिद के माइक्रोफ़ोन पर यहूदी प्रार्थनाएं दोहराते देखा जा सकता है.

इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसराइली सेना ने कहा है कि सैनिकों का व्यवहार गंभीर और इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ के मूल्यों के विपरीत है.

सेना ने कहा है कि वीडियो में दिख रहे सैनिकों को ड्यूटी से हटा दिया गया है.

जेनिन के शरणार्थी कैंपों में इसराइली सेना तलाशी अभियान चला रही है. सेना ने कहा है कि तलाशी के दौरान उन्हें दर्जनों हथियार और विस्फोट बनाने की प्रयोगशालाएं मिली हैं. इसके अलावा सुरंगें भी मिली हैं.

इस ऑपरेशन के दौरान 13 वर्षीय एक बच्चे समेत 11 फ़लस्तीनी मारे गए हैं. आरोप है कि इस बच्चे को अस्पताल तक भी नहीं पहुँचने दिया गया था.


अन्य पोस्ट