अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन: सुनक ने विवादास्पद रवांडा विधेयक पर शुरुआती मतदान में जीत के बाद विपक्ष पर बोला हमला
13-Dec-2023 9:53 PM
ब्रिटेन: सुनक ने विवादास्पद रवांडा विधेयक पर शुरुआती मतदान में जीत के बाद विपक्ष पर बोला हमला

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 दिसंबर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विवादास्पद रवांडा सुरक्षा विधेयक पर संसद में महत्वपूर्ण मतदान में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को सदन में विधेयक के पक्ष में पुरजोर तरीके से तर्क दिये।

क्रिसमस अवकाश से पहले संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में प्रधानमंत्री के प्रश्नकाल (पीएमक्यू) सत्र को संबोधित करते हुए, सुनक ने दावा किया कि जहां कंजरवेटिव पार्टी अवैध प्रवासन पर नकेल कसने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वहीं लेबर पार्टी राजनीतिक ‘‘लड़ाई’’ में उलझी हुई है।

सुनक ने कहा, ‘‘आपराधिक गिरोहों या विदेशी अदालतों को नहीं बल्कि ब्रिटिश लोगों को यह तय करना चाहिए कि इस देश में किसे आना है। यह विधेयक यही (सुरक्षा) प्रदान करता है। हम अब इसे कानून बनाने के लिए काम करेंगे ताकि हम रवांडा जाने वाली उड़ानें शुरू कर सकें और नौकाओं को रोक सकें।’’

मंगलवार रात को पहले संसदीय चरण में रवांडा विधेयक को 44 वोटों के बहुमत के साथ 313 वोट मिले जबकि विधेयक के विरोध में 269 वोट पड़े।

विधेयक के ससंद के निचले सदन से पारित होने के बाद लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी की गलत नीतियों का खमियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ेगा।

ब्रिटेन सरकार ने हाल में रवांडा के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जाएगा। (भाषा)


अन्य पोस्ट