अंतरराष्ट्रीय
बेटे के बाद कैबिनेट मंत्री ईसेनकोट ने गाजा युद्ध में खोया भतीजा
10-Dec-2023 1:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेल अवीव, 10 दिसंबर । इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गोलानी ब्रिगेड की बटालियन 12 के एक सैनिक और इजरायल वॉर कैबिनेट मंत्री और आईडीएफ के पूर्व प्रमुख गादी ईसेनकोट के भतीजे माओर कोहेन ईसेनकोट की मौत की घोषणा की है, जिन्होंने हाल ही में हमास के खिलाफ लड़ाई में अपना बेटा खोया है।
गादी ईसेनकोट के बेटे गैल मीर ईसेनकोट दो दिन पहले उत्तरी गाजा में मृत पाए गए।
मृतक माओर कोहेन ईसेनकोट नियमित सैन्य ड्यूटी पर कार्यरत थे और गादी ईसेनकोट की बहन शेरोन ईसेनकोट और माइकल मिशेल कोहेन के बेटे हैं।
जब एक मस्जिद में विस्फोट हुआ तो माओर स्टाफ सार्जेंट जोनाटन डीन हैम जूनियर के साथ गिर गए।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उस घटना में दो सैनिक भी घायल हुए थे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


