अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की तरफ़ से लड़ रहे छह नेपाली नागरिकों की मौत
04-Dec-2023 8:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की सेना की तरफ़ से लड़ रहे छह नेपाली नागरिकों की मौत हो गई है.
नेपाली विदेश मंत्रालय ने रूस की सरकार से अपने लोगों के शव भेजने का आग्रह किया है.
साथ ही नेपाल ने रूस से ये भी कहा है कि मारे गए नेपाली नागरिकों के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाए.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रूस की सरकार इस लड़ाई के लिए नेपाली नागरिकों को भर्ती न करे और अगर किसी को भर्ती किया गया है तो उसे तत्काल नेपाल भेज दिया जाए. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे