अंतरराष्ट्रीय

युद्धविराम समाप्त होने के बाद गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए : हमास
02-Dec-2023 12:34 PM
युद्धविराम समाप्त होने के बाद गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए : हमास

गाजा, 1 दिसंबर । गाजा में हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि दोनों पक्षों के बीच सात दिवसीय युद्धविराम शुक्रवार सुबह समाप्त हो गया। इसके कुछ घंटों बाद गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने एक प्रेस बयान में कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में लगभग 109 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

अल-क़ेदरा के अनुसार, मृतकों में दो फ़िलिस्तीनी पत्रकार भी शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और हमास 24 नवंबर को मानवीय संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।

इजरायल द्वारा हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने और इजरायली क्षेत्र पर गोलीबारी करने का आरोप लगाने के बाद, दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार सुबह से फिर युद्ध शुरू हो गया। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट