अंतरराष्ट्रीय
हमास के कब्ज़े में रहे छठे इसराइली बंधक की मौत की हुई पुष्टि
02-Dec-2023 8:43 AM

Hostages And Missing Families Forum
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हमास ने जिन इसराइलियों को बंधक बनाया था उनमें से छह की मौतों की पुष्टि हो गई है.
शुक्रवार को ग़ज़ा में रहने वाली 70 साल की ओफ्रा किदार की मौत की पुष्टि हुई है.
7 अक्टूबर को जिस वक्त उन्हें बंधक बनाया गया था उस समय वो वॉक पर निकली थीं. वो किसी तरह अपने परिवार वालों को फोन कर पाई थीं.
उन्होंने बताया था कि हमास के लोग उन्हें गोली मारने जा रहे हैं. उनके पति सामी को भी उनके घर में गोली मार दी गई थी.
उनकी बेटी ने किसी तरह छिप कर जान बचाई थी. बीबीसी ने इससे पहले हमास के कब्ज़े में रहे पांच और इसराइलियों की मौत की ख़बर दी थी. इनमें 26 साल से लेकर 85 साल तक के लोग शामिल थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे