अंतरराष्ट्रीय

BBC
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ग़ज़ा में शुक्रवार सुबह से फिर से संघर्ष शुरू होने के बाद से 44 लोग मारे गए हैं.
एक सप्ताह के युद्ध विराम के बाद इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में संघर्ष फिर से शुरू हो गया है.
इस संघर्ष विराम के दौरान हमास ने बंधकों और इसराइल ने फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया.
शुक्रवार को फिर से इसराइल के लड़ाकू विमानों ने ग़ज़ा के ऊपर बमबारी की. ग़ज़ा के आसमान में फिर से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है.
संयुक्त राष्ट्र ने इस स्थिति को त्रास्द कहा है. इसराइल और हमास दोनों ने ही संघर्ष के फिर से शुरू होने के लिए एक दूसरे को ज़िम्मेदार बताया है.
वहीं, इसराइल की सेना ने दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़े में आसमान से पर्चे गिराये हैं और लोगों को इलाक़ा खाली करने की चेतावनी दी है.
इसराइल ने एक नक़्शा जारी कर उन इलाक़ों के बारे में भी बताया है जहां ग़ज़ा के लोग जा सकते हैं.
इसराइल ने इन इलाक़ों को एवेकुएशन ज़ोन कहा है.
बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स ने जानकारी दी है कि इसराइली जेट ने ख़ान यूनिस के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में आज लीफलेट गिराए हैं जिनमें एक क्यूआर कोड छपा है.
इस क्यूआर कोड को स्कौन करने पर ग़ज़ा पट्टी का मानचित्र खुलता है जिसे 2,300 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है.
इसराइली सेना ने कहा है कि यहां रहने वाले इसमें दिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं और सुरक्षित जगहों पर जा सकते हैं.
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी थी कि इसराइल को अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू करने से पहले ग़ज़ा में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क़दम उठाने होंगे.
एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि ग़ज़ा के उत्तर में जो नुक़सान हुआ उसे दक्षिण में दोहराया नहीं जाना चाहिए. उन्होंने इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम को जारी रखने पर भी ज़ोर दिया. (bbc.com/hindi)