अंतरराष्ट्रीय

बाइडन ने कहा, ग़ज़ा में मारे गए फ़लस्तीनीयों के आंकड़ों पर भरोसा नहीं
26-Oct-2023 9:55 AM
बाइडन ने कहा, ग़ज़ा में मारे गए फ़लस्तीनीयों के आंकड़ों पर भरोसा नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें " ग़ज़ा में मरने वालों के आंकड़े पर भरोसा नहीं है."

बाइडन से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था क्या इसराइल ‘आम लोगों को हमले में कम नुकसान पहुंचे’ इसके लिए पर्याप्त कोशिशें कर रहा है?

बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- “मुझे नहीं लगता कि फ़लस्तीनी हमले में जितने लोग मारे गए हैं उसे लेकर सच बोल रहे हैं. इसराइलियों को सावधान रहते हुए ये सुनिश्चित करना चाहिए कि जिन लोगों ने ये युद्ध शुरू किया है उन्हें ही निशाना बनाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो ये इसराइलियों के हित के खिलाफ़ होगा. लेकिन फ़लस्तीनी जो आंकड़े बता रहे हैं मुझे उन पर कोई भरोस नहीं है.”

ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सात अक्टूबर से हो रही इसराइली बमबारी में 6500 फ़लस्तीनियों की ग़ज़ा में मौत हो गई है जिसमें 2700 बच्चे भी शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट