अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क की सैलरी होगी अब रिकॉर्ड 1 ट्रिलियन डॉलर, कंपनी बोर्ड ने दी पैकेज को मंज़ूरी
07-Nov-2025 8:40 AM
एलन मस्क की सैलरी होगी अब रिकॉर्ड 1 ट्रिलियन डॉलर, कंपनी बोर्ड ने दी पैकेज को मंज़ूरी

अमेरिकी ऑटोमोटिव और क्लीन एनर्जी कंपनी टेस्ला इंक. के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के सैलरी पैकेज को मंजूरी दे दी है.

ये किसी कॉरपोरेट कंपनी के सीईओ के लिए मंजूर अब तक का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज है.

कंपनी ने गुरुवार को अपनी सालाना बैठक में कहा कि इस सैलरी पैकेज के पक्ष में 75 फ़ीसदी शेयरहोल्डर्स ने वोट डाले.

पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक. के सीईओ का सैलरी पैकेज 1 ट्रिलियन डॉलर करने के लिए बोर्ड, मस्क और रिटेल निवेशक की ओर से अभियान चलाया जा रहा था.

हालांकि पूरा वेतन पाने के लिए मस्क को टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़ानी होगी और सुस्त पड़े कार बिज़नेस को रफ़्तार देनी होगी. साथ ही रोबोटैक्सी और ऑप्टिमस रोबोटिक्स के लक्ष्यों को ज़मीन पर उतारना होगा.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट