अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को उनकी मां की बनाई बर्फी बहुत पसंद आई.
सुनक के मुताबिक हाल में ज़ेलेंस्की जब उनसे मिलने आए थे तो उन्होंने उन्हें बर्फी ऑफर की थी.
ब्रिटेन के पीएम सुनक ने ये पूरा किस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है, "ऐसा हर दिन नहीं होता जब वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की मां के हाथों घर में बनी मिठाई चखें."
वायरल हो चुके वीडियो में सुनक ने बताया कि बीते महीने वो एक सरकारी स्कीम को लॉन्च करने के लिए साउथैम्पटन गए थे. ये उनका गृहनगर है.
सुनक ने बताया कि उनके माता पिता इस बात से नाखुश थे कि वो साउथैम्पटन आए और उन्हें जानकारी नहीं दी. उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए.
सुनक ने बताया, “मेरी मां के पास कुछ भारतीय मिठाई थी जो उन्होंने बनाई थी और वो उसे मुझे देना चाहती थीं. इसे बर्फी कहते हैं.”
उन्होंने आगे बताया, “वो मुझे तब ये नहीं दे सकीं लेकिन एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने मुझे ये दी. ये उनके लिए बहुत अहम था.”
ज़ेंलेस्की के बर्फी खाने का ज़िक्र करते हुए सुनक ने बताया, “सोमवार को मेरी (यूक्रेन के) राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात हुई. हम दोनों बात कर रहे थे, तभी उन्हें भूख लगी.”
उन्होंने बताया, “मैंने उन्हें अपनी मां की बनाई बर्फी दी.”
सुनक ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपने माता पिता के साथ तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी और पिता को अपना हीरो बताया.
सुनक के पिता यशवीर डॉक्टर थे. वो कई बार अपने परिवार की सुनक फार्मेसी का ज़िक्र करते हैं. (bbc.com/hindi)