अंतरराष्ट्रीय

टाइटैनिक के मलबे तक पर्यटकों को ले जाने वाली पनडुब्बी लापता
19-Jun-2023 8:08 PM
टाइटैनिक के मलबे तक पर्यटकों को ले जाने वाली पनडुब्बी लापता

टाइटैनिक जहाज़ के मलबे तक पर्यटकों को ले जाने वाली पनडुब्बी एटलांटिक महासागर में ग़ायब हो गई है.

पनडुब्बी को खोजने का काम जारी है.

बॉस्टन कोस्टगार्ड ने बीबीसी को बताया है कि पनडुब्बी को खोजने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.

अभी फ़िलहाल ये नहीं मालूम कि पनडुब्बी में कितने पर्यटक सवार थे.

छोटी-छोटी पन्नडुबियां अक्सर पर्यटकों को टाइटैनिक के मलबे तक ले जाती रही हैं.

दुनिया का मशहूर जहाज़ टाइटैनिक 1912 में समुद्र में डूब गया है. उस हादसे में 1,500 से अधिक लोग मारे गए थे. टाइटैनिक पर कुल 2,200 लोग सवार थे.

अब इस जहाज़ का मलबा समुद्र तल पर 3,800 मीटर की गहराई पर है. ये मलबा कनाडा के समुद्र तट से कोई 600 किलोमीटर दूर है.

वर्ष 1985 में गर्क हुए टाइटैनिक का मलबा मिला था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट