अंतरराष्ट्रीय

क़ब्र से मिली 3 हज़ार साल पुरानी तलवार में क्या है ख़ास
17-Jun-2023 8:37 AM
क़ब्र से मिली 3 हज़ार साल पुरानी तलवार में क्या है ख़ास

WOIDICH


जर्मनी में पुरातत्वविदों को एक प्राचीन क़ब्र में 3 हज़ार साल पुरानी एक तलवार मिली है, जो काफी अच्छी स्थिति में है.

यह तलवार दक्षिणी शहर नोर्डलिंगन में एक क़ब्र में रखी हुई थी. सरकारी एंटीक्विटीज़ प्रोटेक्शन एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि तलवार बेहतरीन स्थिति में है और अब भी चमकती है.

पुरातत्वविदों को क़ब्र में तलवार के अलावा एक पुरुष, एक महिला और एक लड़के के सिर के कंकाल के साथ कांस्य की चीज़ें मिली हैं.

हालांकि विशेषज्ञ अभी इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि इन लोगों के बीच रिश्ता क्या था?

जर्मन पुरातत्वविदों का कहना है कि इस प्रकार की तलवार को तैयार करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि पीछे तक तलवार को मोटा बनाया गया है.

जानकारों का कहना है कि उस समय यह तलवार महज़ सजावटी सामान नहीं रही होगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट