अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान शनिवार को ईरान का दौरा करेंगे. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी तसनीम ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
तसनीम समाचार एजेंसी ने बताया कि प्रिंस फ़ैसल "ईरान के अधिकारियों से मिलने और बातचीत करने के लिए 17 जून को तेहरान पहुंचेंगे."
सऊदी अरब या ईरान की ओर से इस यात्रा के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ईरानी सरकार के प्रवक्ता अली बहादोरी-जहरोमी ने गुरुवार को ये ज़रूर कहा था कि प्रिंस फ़ैसल ईरान का दौरा करेंगे. हालांकि उन्होंने इसकी तारीख़ नहीं बतायी थी.
उन्होंने कहा कि प्रिंस फ़ैसल की यात्रा के दौरान, ईरान में सऊदी अरब के दूतावास को फिर से खोलने को लेकर "कुछ कदम उठाए जाएंगे."
बीते 7 जून को सऊदी अरब में ईरान ने अपना दूतावास दोबोरा खोला.
इस साल मार्च में चीन की मध्यस्थता के बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच दोबारा राजनयिक रिश्ते कायम होने की शुरुआत हुई थी.
साल 2016 में सऊदी अरब में एक शिया धर्मगुरु को फांसी दिए जाने के बाद ईरानी प्रदर्शनकारी सऊदी अरब के दूतावास में घुस आए थे. इसके बाद दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते टूट गए थे. (bbc.com/hindi)