अंतरराष्ट्रीय

दक्षिणी ग्रीस में प्रवासियों से भरी जो नाव पटली उसमें क़रीब सौ बच्चे भी सवार थे.
हादसे में बचे लोगों ने इस बात की जानकारी दी.
इस दुर्घटना में 78 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अब भी बहुत सारे लोग लापता हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ इस बोट में 750 लोग सवार थे.
ग्रीस के सरकारी टेलीविज़न ईआरटी के मुताबिक़ हादसे के सिलसिले में अब तक क़रीब 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
ग्रीस कोस्टगार्ड की इस बात के लिए बेहद आलोचना हो रही है कि उन्होंने प्रवासियों से खचाखच भरी इस नाव को पहले ही देख लिया था और हादसे का अंदेशा होने के बावजूद उन्होंने ऐहतियाती क़दम नहीं उठाए.
लेकिन अधिकारियों ने कोस्टगार्ड का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने प्रवासियों को मदद की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने मदद लेने से इनकार कर दिया.
राहत कार्य में जुटे डॉक्टरों ने बताया कि इलाज करवाने पहुंचे लोगों ने उन्हें बताया कि बोट के निचले हिस्से में क़रीब सौ बच्चे और बहुत सारी महिलाएं थीं.
डॉक्टरों ने ये भी बताया कि बचे हुए ज़्यादातर लोग पुरुष हैं. इससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि कई बच्चे और महिलाएं हादसे का शिकार हुए हैं. (bbc.com/hindi)