अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है, “इमरान ख़ान ने क़बूल किया है कि उनके पास उनकी हत्या की साज़िश के कोई सबूत नहीं हैं. जांच के दौरान इमरान ने कहा था कि किसी ने उन्हें इस साज़िश के बारे में बताया था.”
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान ने आरोप लगाया था कि सेना के आला अधिकारी और शहबाज़ शरीफ़ सरकार उनकी हत्या की साज़िश रच रही है.
इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान राना सनाउल्लाह ने कहा, “इमरान ख़ान ने अपनी हत्या की साज़िश का जो आरोप लगाया था उसी सिलसिले में जांच एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की तो इमरान ने बयान दिया कि उनके पास इसका कोई सबूत नहीं है.”
सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान ने मनगढ़ंत आरोप लगाकर देश के युवाओं को गुमराह किया.
सनाउल्लाह ने दावा किया कि इमरान के ये सारे बयान लिखित में दर्ज हैं.
वहीं इमरान ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, “जब मैं जनरल फ़ैसल नसीर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा ही नहीं पाया तो कहां से सबूत मुहैया कराता. जनरल फ़ैसल नसीर ने ना सिर्फ़ राना सनाउल्लाह और शहबाज़ शरीफ़ के साथ मिलकर मुझे मारने की साज़िश की बल्कि बाद में अपने इन करतूतों पर लीपापोती करने की कोशिश भी की.
"अगर आगे इस मामले को लेकर स्वतंत्र जांच होती है तो मैं साबित कर दूंगा कि उन्होंने हमारी जनता के हितों के ख़िलाफ़ गंभीर अपराध किए हैं.”
पिछले महीने इमरान ख़ान को जब भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया था तो उसके बाद इमरान समर्थकों ने बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की थी और पुलिस के साथ उनकी झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी.
बाद में इमरान को अदालत से ज़मानत मिल गई थी. (bbc.com/hindi)